क्या है वायरल-
कर्नाटक की उडुपी-चिकमगलूर से भाजपा सांसद नेता शोभा करंदलाजे ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आइए हम 26/11 हमले के हीरो को याद करें। उन्होंने अजमल कसाब के एके 47 से 40 राउंड गोलियां अपने सीने में खाकर भी उसे जिंदा पकड़ा। तुकाराम ओम्बले जी आपको सलाम।
Let's take a moment to remember the hero of 26/11!
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) November 26, 2019
He took over 40 rounds from the AK47 of Ajmal Kasab, but captured him alive.
We salute you, Sri Tukaram Omble Ji!#MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/7G8l58drQS
इसके जैसा ही एक ट्वीट अन्य यूजर आशीष पलोद ने भी किया है, जिसे अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट किया है।
salute .. in the sacrifice and the honour .. https://t.co/aAHAxB1epl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 26, 2019
एक अन्य ट्वटिर यूजर महेश विक्रम हेगड़े ने लिखा- 26/11 के हीरो शरीर में 23 गोलियां लगने के बावजूद भी उन्होंने आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा। सच्चे योद्धा तुकाराम ओमले को सलाम।
The hero of 26/11
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) November 26, 2019
Even are being hit with 23 bullets, he captured Terrorist Kasab
A salute to this warrior Tukaram Omble #MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/K05JuquRg6
क्या है सच-
जब हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें Eros Now द्वारा पोस्ट किया गया फिल्म ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’ के एक सीन का वीडियो क्लिप मिला। वीडियो क्लिप देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि वायरल तस्वीर फिल्म के उस सीन का है, जब कसाब हवलदार तुकाराम को गोली मार देता है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए हवलदार तुकाराम ओम्बले की नहीं है, बल्कि फिल्म के एक सीन का है। तस्वीर में दिख रहा शख्स हवलदार तुकाराम का किरदार निभाने वाला एक्टर है।
