फैमिली ड्रामा और रोमांस के तड़के से भरपूर इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के साथ एक्टर अक्षय ओबेरॉय नजर आएंगे। ट्रेलर में श्वेता और अक्षय के बोल्ड सीन्स की भरमार है। ट्रेलर में श्वेता तिवारी और अक्षय ओबेरॉय के बीच कई लिपलॉक सीन्स है।
ये पहली बार होगा जब फैंस श्वेता तिवारी को ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन्स करते देखेंगे। 2 मिनट 42 सेकंड लंबे ट्रेलर में श्वेता-अक्षय को कई बार इंटीमेट होते देखा गया है।
इस सीरीज में श्वेता को एक प्रतिभाशाली टेक्सटाइल रिवाइवलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा, जोकि स्मार्ट और इंटैलिजेंट है, लेकिन काफी इमोशनल भी है। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय एक लापरवाह की भूमिका निभाएंगे, जिसको दुनिया को कोई परवाह नहीं है। ये सीरीज 6 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।